Reiki and Astrology Predictions
हर जीव की पीड़ा को समझें और सभी के साथ शेयर करें - Printable Version

+- Reiki and Astrology Predictions (https://www.reikiandastrologypredictions.com)
+-- Forum: Menu (https://www.reikiandastrologypredictions.com/forumdisplay.php?fid=2)
+--- Forum: Share your stuff (https://www.reikiandastrologypredictions.com/forumdisplay.php?fid=30)
+--- Thread: हर जीव की पीड़ा को समझें और सभी के साथ शेयर करें (/showthread.php?tid=1330)



हर जीव की पीड़ा को समझें और सभी के साथ शेयर करें - admin - 09-24-2019

हर जीव की पीड़ा को समझें और सभी के साथ शेयर करें

नगर में सड़क पर घूम रहे पशुओं को नियंत्रण करने के लिए सरकार उनके नसबंदी ऑपरेशन करती है यह इसलिए जिससे कि सड़क पर आवारा पशुओं की संख्या अधिक ना बढ़े पर दूसरी ओर उन्हें चिन्हित करने के लिए कर्मचारियों द्वारा उनके कान पर कट लगाया जाता है जिससे कि सड़क पर दूर से ही उन्हें देखकर पहचाना जा सके कि इस पशु की नसबंदी की जा चुकी है किंतु यह जो कट कैची से लगाया जाता है और वह जो घाव होता है वह कान में बाहरी ओर वह बढ़ जाता है और उस घाव में इन्फेक्शन भी हो जाता है क्या एक पहचान लगाने के लिए या चिन्ह लगाने के लिए उसके कान की बाहरी चमड़ी को काटना ही जरूरी है क्या कोई रंग से या डाई लगाकर या जैसे हम चुनाव की स्याही जो कि एक पक्का डाई होते हैं वह लगाकर एक परमानेंट निशान उस पर नहीं लगा सकते जिससे कि उस पशु को भी पीड़ा ना हो और वह बीमार ना पड़े क्या यह पीड़ादायक नहीं है क्या पशु इस दर्द को सह पाता होगा हमारी यही इच्छा है की पशु को इस प्रकार चिन्हित करने का या पहचान लगाने का तरीका बदला जाए और उसके दर्द को समझ कर किसी स्याही से या किसी डाई से किसी रंग से उसकी पहचान को बताया जाए और यह दुखद प्रक्रिया से पशु को मुक्ति मिले।

हर जीव की पीड़ा को समझें और सभी के साथ शेयर करें