Reiki and Astrology Predictions
नरेंद्र मोदी के बारे में 25 अज्ञात और रोचक तथ्य - Printable Version

+- Reiki and Astrology Predictions (https://www.reikiandastrologypredictions.com)
+-- Forum: Menu (https://www.reikiandastrologypredictions.com/forumdisplay.php?fid=2)
+--- Forum: Share your stuff (https://www.reikiandastrologypredictions.com/forumdisplay.php?fid=30)
+--- Thread: नरेंद्र मोदी के बारे में 25 अज्ञात और रोचक तथ्य (/showthread.php?tid=172)



नरेंद्र मोदी के बारे में 25 अज्ञात और रोचक तथ्य - Nirmal Jain - 02-28-2019

नरेंद्र मोदी के बारे में 25 अज्ञात और रोचक तथ्य

1. नरेंद्र मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जो आजादी के बाद पैदा हुए हैं।

2. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नरेंद्र मोदी की कुंडली काफी हद तक बाल गंगाधर तिलक से मिलती है

3.1958 को 8 साल की उम्र में नरेंद्र मोदी ने दिवाली के दिन rss की शपथ ली थी।

4. मोदी बचपन में एक्टिंग और नाटकों में भाग लेते थे, मोदी NCC में भी शामिल थे।

5. नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेची है।

6. बचपन में मोदी पास के तालाब से मगरमच्छ पकड़कर घर ले आए थे, बाद में माँ के कहने पर वापिस छोड़ कर आए।

7. नरेंद्र मोदी की शादी 18 वर्ष की उम्र में ही कर दी गई थी. लेकिन शादी के 2 साल बाद ही उन्होनें घर छोड़कर सन्यासी बनने का फैसला किया। 

8. मोदी ने अमेरिका में मैनेजमेंट और पब्लिक रिलेशन से संबंधित कोर्स किया था।

9. मोदी कोई भी नया काम करने से पहले अपनी माँ का आशीर्वाद लेते हैं और स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानते हैं।

10. मोदी शाकाहारी है और सिगरेट, शराब को कभी हाथ नही लगाते।

11. जब मोदी 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे तब उनकी माँ ने कहा था कि बेटा कभी रिश्वत मत लेना।

12. गुजरात के 13 साल के शासन में मोदी ने एक भी छुट्टी नही ली।

13. नरेन्द्र मोदी जब अहमदाबाद संघ मुख्यालय में रहते थे तो वहां सारे छोटे काम करते जैसे साफ-सफाई, चाय बनाना, और बुर्जुग नेताओं के कपड़े धोना शामिल हैं।

14. RSS के प्रचारक दाढ़ी नहीं रखते, लेकिन मोदी दाढ़ी रखते थे।

15. 1975 में आपातकाल के दौरान RSS जैसी संस्थाओं पर प्रतिबंध लग गया था. उस समय मोदी सरदार का भेष बदलकर रहते थे।

16. नरेंद्र मोदी की शिक्षा: मोदी पोस्ट ग्रेजुएट हैं, उन्होने Political Science से M.A की हैं।

17. नरेंद्र मोदी की जाति ‘मोध घांची’ है।

18. नरेंद्र मोदी की एक साल की सैलरी 19 लाख रूपए हैं।

19. भारत के कई लोगो के विरोध के कारण 2004 से 2013 तक अमेरिका ने मोदी को वीजा नही दिया था, लेकिन PM बनने के बाद अमेरिका का खुद बुलावा आया था।

20. नरेन्द्र मोदी को नई तकनीकों का इस्तेमाल करने में अच्छा लगता हैं 2014 के लोकसभा इलेक्शन में सबसे पहले मोदी ने ही 3D तकनीक का प्रयोग कर भाषण दिया था।

21. मोदी ने कई साल हिमालय में सन्यासी बनकर तपस्या भी की है। किसी साधु के कहने पर वो राजनीति में आ गए।

22. नरेद्र मोदी स्विट्जरलैंड के फेमस ब्रांड मोवादो की घड़ी पहनते है। इस घड़ी की कीमत 39 हजार से 1 लाख रूपए तक है, एक बात ये भी है कि पीएम उल्टी घड़ी पहनते है क्योंकि वो इसे लकी मानते है।

24. नरेंद्र मोदी के कपड़े बिपिन और जीतेंद्र चौहान की दुकान पर सिले जाते है,  1989 के बाद से नरेंद्र मोदी के कपड़े यही सिलते आ रहे है। मोदी अपने सूट का फैब्रिक, कलर और डिजाइन खुद सेलेक्ट करते हैं।

25.नरेंद्र मोदी अपने पुराने कपड़ो की नीलामी करते है साथ ही साल में मीले 200 से 500 गिफ्ट की भी करोड़ो में नीलामी होती है जिसे वो नमामि गंगे प्रोजेक्ट को दान में देते है।

26.नरेंद्र मोदी ने 5 साल में भारत की इकोनॉमी को दुनिया की टॉप 5 इकोनॉमी में लाकर खड़ा कर दिया और अमेरिका से लेकर कोरिया,ईरान से लेकर अफगानिस्तान तक सबको भारत के समर्थन में ले लिया।

27.पिछले 5 साल से भारत दुनिया का सबसे ज्यादा हथियार खरीदने वाला देश है जिस कारण पाकिस्तानी न्यूज़ चेनल इसे मोदी का जंगी जुनून भी कहते है।
हाल ही में भारत को न्यूक्लियर सबमरीन मिली ,स्वदेशी तेजस,धनुष,से लेकर स्वदेशी की लहर दौड़ पड़ी।
ओर भारत का डिफेंस बजट रशिया के बराबर ला दिया।

28.नरेन्द्र मोदी पर आजतक रिश्वत या घोटाले का आरोप नही है जिस कारण उनकी संपत्ति कम ओर प्रसिद्धि ज्यादा है।

29.पढ़ने के बाद शेयर जरूर करे ?‍?‍?‍??‍?‍?‍??‍?‍?‍?